तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले भारत के महान पूर्व फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया को दार्जिलिंग से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया गया है। भूटिया ने इस पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि वो दार्जिलिंग के लिए पूरी इमानदारी से काम करेंगे।
भूटिया ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि वो ममता बनर्जी को उन्हें ये मौका देने के लिए शुक्रिया कहना चाहते हैं। भूटिया के मुताबिक उनको ये प्रस्ताव दो महीने पहले मिल चुका था और आखिर उन्होंने सक्रिय राजनीति में आने का फैसला ले लिया। भूटिया को उम्मीद है कि उन्होंने इतने सालों में जितने भी फैन बनाए हैं, वो उनकी जीत में अहम भूमिका निभाएंगे। भूटिया ने कहा कि अगर वो चुनाव जीतते हैं तो इसके जरिए उन्हें देश में खेलों के लिए भी काम करने का मौका मिल सकेगा और वो इससे जुड़े कई मुद्दों को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।
बाइचुंग भूटिया |
भूटिया ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि वो ममता बनर्जी को उन्हें ये मौका देने के लिए शुक्रिया कहना चाहते हैं। भूटिया के मुताबिक उनको ये प्रस्ताव दो महीने पहले मिल चुका था और आखिर उन्होंने सक्रिय राजनीति में आने का फैसला ले लिया। भूटिया को उम्मीद है कि उन्होंने इतने सालों में जितने भी फैन बनाए हैं, वो उनकी जीत में अहम भूमिका निभाएंगे। भूटिया ने कहा कि अगर वो चुनाव जीतते हैं तो इसके जरिए उन्हें देश में खेलों के लिए भी काम करने का मौका मिल सकेगा और वो इससे जुड़े कई मुद्दों को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।
Post a Comment